*तिसरी-लोकाय पुलिस की कार्रवाई, पीछा कर भंडारी रोड से शराब लदी बोलेरो को पकड़ा
Giridih (Jharkhand): पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार अहले सुबह तिसरी में एक बोलेरो वैन को जब्त किया है, जिसमें 244 बोतल अवैध शराब लदी हुई थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो (JH 05AD 2777) में अवैध रूप से शराब लोड कर तिसरी-चंदौरी-लोकाय के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी। इसी दौरान तिसरी और लोकाय थाने की पुलिस ने पीछा कर उक्त वाहन और शराब को जब्त किया है हालांकि, वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहे। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने तिसरी थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्ता सुचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अवैध शराब तस्करी की सूचना पर लोकाय - नयनपुर की पुलिस ने लोकाय में बैरिकेडिंग लगाई थी। लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगे। जिसके बाद लोकाय थानाप्रभारी ने तिसरी थाना प्रभारी को इसकी इसकी सुचना दी। तत्पश्चात तिसरी पुलिस ने बघलरवा मोड़ के पास उसी बोलेरो वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस के पीछा करने पर बोलेरो में सवार लोग भंडारी रोड में वाहन छोड़ कर भाग निकले।
सभी बोतलें एक ही ब्रांड की
बोलेरो से रॉयल स्टैग ब्रांड (Royal Stage) की अंग्रेजी शराब की कुल 244 बोतलें बरामद की गई हैं। बोतलों पर सेल इन पंजाब और सेल इन झारखण्ड का टैग भी लगा हुआ है। पुलिस ने गाड़ी के मालिक व चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। छापेमारी दल में तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, लोकाय थाना प्रभारी अमित चौधरी समेत नीरज कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार और बालगोविन्द कुमार शामिल थे।
Giridih: Major action, 244 bottles of illegal liquor seized
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.