Giridih / Amit sahay: गिरिडीह जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना फिर घटी है। इस बार सरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ एक ट्रैक्टर चालक ने दुष्कर्म किया है। त्वरित कार्रवाई कर सरिया पुलिस ने अरोपी ट्रैक्टर चालक को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि पिछले सप्ताह बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देनेवाली घटना घटी थी। एक 51 साल के दरिंदे ने गांव की एक 9 वर्षीय बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने से अपने पास बुलाया और उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, 23 दिसंबर को बगोदर थाना क्षेत्र के ही एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिक युवक ने 4 वर्ष बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। लहूलुहान मासूम के पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद लहूलुहान हालात में घर पड़ी बच्ची को परिजन आनन-फानन में पहले एक स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ, फिर उसे सीएससी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार किया। उसके बाद बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए गिरिडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया। दुष्कर्म का दो मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि सरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटित हो गई है।
शौच के लिए निकली थी घर से
इधर, पीड़िता ने बताया कि शौच जाने के क्रम में आरोपी ट्रैक्टर चालक उसे जबरन सुनसान जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची, तब उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने आरोपी को धर दबोचा और उसे सरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक के विरुद्ध पीड़ित के पिता ने सरिया थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 235/24 में पोक्सो एक्ट 4 /6, बीएनएस की धारा 65 (1) 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है, तीनों मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। परिजन भी आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बगोदर में 17 साल के लड़के ने 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
ये भी पढ़ें : बगोदर में अधेड़ ने की 9 साल की बच्ची से दरिंदगी
Giridih: Student raped again, third incident in a week
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.