मेडल के साथ गिरिडीह के सफल खिलाड़ी ।
Giridih / Amit Sahay: रांची के खेलगांव में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह से 6 खिलाड़ी शामिल हुए थे। कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय खिलाड़ियों को लेकर रांची आए थे। इनमें से 5 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए उदय कुमार और विकास कुमार स्वर्ण पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं आरव कुमार, राहुल कुमार राय, आयूष कुमार दास रजत पदक जीतने में सफल रहे।उन्होंने बताया कि प्रतियोगियता में अलग-अलग 28 राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ीयों ने भाग लिया था। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब रहे।
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हुए कि गिरिडीह जिला का एक मात्र ताइक्वांडो खेल संघ है, जिनके खिलाड़ी लगातार राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर पूरे गिरिडीह जिला को गौरांवित होने का अवसर दे रहे है। संघ के संरक्षक निर्भय कुमार साहाबादी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा जिला संघ के आकाश कुमार स्वर्णकार, प्रसून सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, मनोहर वर्मा, राजकुमार साव, पंकज कुमार इत्यादि ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार तथा रोहित राय को अपनी शुभकामना दी।
Giridih won 2 gold and 4 silver medals in the National Taekwondo Competition
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.