GA4-314340326 बाबा बैद्यनाथ से कामना है कि जनता की आशा के अनुरूप सरकार काम करे : केशव

बाबा बैद्यनाथ से कामना है कि जनता की आशा के अनुरूप सरकार काम करे : केशव

*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू पहुंचे देवघर

स्व. केएन झा को श्रद्धांजलि देते केशव महतो कमलेश व अन्य।

Deoghar (Jharkhand): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Keshav Mahto Kamalesh) और पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू (Pradeep Balmuchu) मंगलवार को देवघर पहुंचे। दोनों नेताओं ने बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) की पूजा-अर्चना की और झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार झारखंड के पौने तीन करोड़ लोगों के आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप काम करे, इसकी बाबा बैद्यनाथ से कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से यह वर्ष इंडिया गठबंधन के लिए बेहतर रहा तथा आने वाले साल में भी यह सरकार झारखंडवासियों के विकास एवं खुशहाली के लिए अच्छे काम करेगी। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्व. झा के परिजनों को दी सांत्वना

बाबा मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदीप बालमुचू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री स्व. कृष्णानंद झा (K.N. Jha) के घर पहुंचे और उनके पुत्र अशोकानंद झा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने स्व. झा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णानंद झा सरल, सौम्य, मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। कांग्रेस के मार्गदर्शक एवं पुरोधा थे। उनके विचार काफी अनुकरणीय है। ऐसे समय में उनका जाना हम सबों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस विपदा को सहन करने के लिए उनके परिवार जनों के साथ उनके चाहने वालों को बाबा बैद्यनाथ असीम शक्ति प्रदान करें। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष  मणि शंकर, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, नागेश्वर सिंह, राजेंद्र दास नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडेय, वरीय नेता दिनेशानंद झा, संजीव झा, किशोर ठाकुर, महेशमणि द्वारी, अजय कुमार, प्रियांशु, गोलू, कुमार बाबा, अजय कृष्णा, रामाकांत कुमार, राहुल कुमार, राजद के मनोरंजन यादव मौजूद थे।



I wish from Baba Baidyanath that the government works as per the expectations of the people: Keshav

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم