|
जब्त अवैध बोटा के साथ वनकर्मी |
giridih/ गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत मनसाडीह के जलगोड़ा जंगल से वन विभाग की टीम ने गुरूवार को सखुआ का बोटा जब्त किया है। जिसे कुछ घंटा पूर्व ही लकड़ी माफियाओं के द्वारा जंगल से काटा गया था। वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल से बोटा काटकर लकड़ी माफिया उसे खपाने की कवायद में लगे है। इस सूचना पर वन विभाग ने छापामारी कर अवैध बोटा जब्त की। मिली जानकरी के अनुसार विभाग को जलगोड़ा के जंगल में सखुआ बोटा रखे होने की गुप्त सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर प्रभारी वनपाल अभीमित राज के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जिसमें लगभग दो ट्रैक्टर सखुआ बोटा जब्त किया गया। वनकर्मियों ने उक्त लकड़ियों को ट्रैक्टर में लादकर तिसरी बीट कार्यालय ले आए। वहीं विभाग इसमें संलिप्त लोगों की पहचान व अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से उप परिसर पदाधिकारी अक्षय सिन्हा, रंजीत प्रभाकर, रविश कुमार, शशि कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.