 |
राढ़ू नदी के जयनगर घाट के समीप डंप बालू |
silli(ranchi) सिल्ली विधानसभा के विभिन्न नदी घाटों में बालू माफियाओं द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध रूप से बालू डंप कर रहे हैं। संभवतः जल्द ही बालू का कारोबार प्रारंभ हो जाएगा। इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से बालू माफियाओं द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध बालू का कारोबार क्षेत्र में बंद था। परंतु चोरी छुपे कई गाड़ियां चल रही थी। क्षेत्र के बालू की मांग बड़े शहरों में काफी है। यहां की बालू उच्च क्वालिटी के होने के कारण बालू माफियां द्वारा ऊंची कीमत में बेचा जाता है। प्रतिदिन क्षेत्र से लगभग 50 से अधिक हाइवा ट्रक ट्रर्बो से बालू बाहर जाता था। जिससे प्रतिमाह लाखों रुपया के राजस्व की हानी होती थी। परन्तु इन कारोबार में प्रशासन को प्रतिदिन मोटी रकम प्राप्त होती थी। यह कारोबार दिन ढलते ही देर शाम से अहले सुबह तक चलता था।
अवैध रूप से बालू उत्खनन क्षेत्र के श्याम नगर घाट, झाबरी घाट पर दो जगह, बसाहातू घाट, कोका लगाम, तेंतला, मुरी के आस पास, मारदु, कोचों, सिलीडीह, बुड़ाआम के आस पास आदि जगहों पर डंप किया गया है। इसके अलावा देर शाम वा सुबह ट्रेक्टर से बालू टुटकी सिल्लीडीह रास्ते बुड़ाआम, कुलसूद, लोटा क्षेत्र में धड़ले से चल रहा है। अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से बालू का अवैध कारोबार बंद है इसके बावजूद कोई चोरी छुपे कर रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.