GA4-314340326 जेडी नेशनल बीएड कालेज के प्रशिक्षु समूह लोकगीत के बने विजेता

जेडी नेशनल बीएड कालेज के प्रशिक्षु समूह लोकगीत के बने विजेता

angara(ranchi)  जेडी नेशनल बीएड कालेज अनगड़ा के प्रशिक्षु जिला स्तरीय युवा उत्सव रांची समूह लोकगीत का विजेता बने। युवा उत्सव आयोजन शनिवार को आड्रे हाउस रांची में आयोजित हुआ। इसका आयोजन 'खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड तथा नेहरू युवा केंद्र रांची के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समूह लोकगीत में कालेज की निशा रानी तोपनो, मोनू सोरेन, स्नेहलता तोपनो, संजीता आईंद, सुषमा कुमारी, दीपिका बा, पल्लवी सिंह मुंडा, प्रहलाद सिंह मुंडा, अभय सूरीन व अनूप कुमार पांडे शामिल थे। प्रतियोगिता में रांची जिला के विभिन्न कालेज के प्रतिभागी शामिल हुए। इसके अलावा फोटोग्राफी में निधि रानी ने तृतीय तथा कविता लेखन प्रतियोगिता में रोहित बड़ाईक ने द्वितीय, एकल लोक नृत्य में त्रिलोचन महतो ने तृतीय तथा समूह लोकनृत्य में कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह लोकगीत की विजेता टीम प्रमंडलीय स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रशिक्षुओं की इस सफलता पर कालेज की निदेशक स्मृति कटियार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم