angara(ranchi) उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवागढ़ का शनिवार को 104वां वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, एरिया अफसर विमलकांत झा थे। विधायक राजेश कच्छप ने जमीन दान देकर 104 वर्ष पूर्व अनगड़ा प्रखंड का पहला स्कूल का स्थापना करनेवाले मानकी लालमोहन शाही की प्रतिमा का स्कूल परिसर में अनावरण किया। स्कूल का स्थापना 21 दिसंबर 1921 को किया गया था। कार्यक्रम का नेतृत्व नवागढ़ की पंसस व लालमोहन शाही की वंशज फाल्गुनी शाही ने किया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से बारीडीह, मानकीढीपा, जोन्हा, कुच्चू, वीरगामडीह, बुढ़ाडीह, चिरूडीह, लोवाहातू से मानकी परिवार के वंशज पहुंचे थे। फाल्गुनी शाही ने बताया कि अनगड़ा प्रखंड मे पहली बार किसी जमीन दाता का प्रतिमा स्कूल परिसर में लगाया गया है। जिस भी स्कूल निर्माण के लिए किसी ने जमीन दान दी है उनका प्रतिमा स्कूल परिसर में अवश्य लगना चाहिए। विधायक को फाल्गुनी शाही ने स्कूल की विभिन्न् समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक ने घोषणा किया कि नवागढ़, कुच्चू व बीसा पंचायत को मिलाकर एक प्लस टू हाइस्कूल की स्थापना नवागढ़ में की जाएगी। जल्द ही नवागढ़़ स्कूल में शिक्षक व अतिरिक्त कमरा का निर्माण कराया जाएगा। खिजरी विस में पेयजल की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। विधायक ने दुबारा चुने जाने के लिए उपस्थित जनसमूह का आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर टाटी के मुखिया रामानंद बेदिया, मानकी कामाख्या नारायण शाही, विवेकानंद शाही, स्कूल के प्रधान अध्यापक हरेकृष्ण चौधरी उर्फ लल्लू, भुवनेश्वर शाही, मानकी राजेन्द्र शाही, धनंजय शाही, मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, सरिता तिर्की, राजेश पाहन, कृष्णा मुंडा, कविता देवी, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनरतन लोहरा, दिलीप मिर्धा, मुन्नू देवी आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.