*मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार बने कृषि मंत्री के आप्त सचिव, सीओ को मिला बीडीओ का प्रभार
*विदाई समारोह में बोले मनोज कुमार- सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिला
Mandar (Ranchi): मांडर सीओ चंचला कुमारी को मांडर बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का आप्त सचिव बनाए जाने के बाद चंचला कुमारी अगले आदेश तक बीडीओ का भी कार्यभार संभालेंगी। मंगलवार को मनोरंजन कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान प्रखंड व अंचलकर्मियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व बीडीओ मनोरंजन कुमार को विदाई दी और उनके कार्यकाल को सराहा। मौके पर मनोरंजन कुमार के कहा कि खुद से तराश जीकाम करना आसान होता है लेकिन किसी दूसरे से काम लेना एक बड़ी चुनौती होती है।लेकिन मांडर प्रखंड में मेरे सहकर्मियों से मुझे भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण कई योजनाओं में मांडर प्रखंड टारगेट से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रखंडों में शामिल हुआ है।उन्होंने कहा कि एक साल पहले जब मैंने मांडर ब्लॉक में ज्वाइन किया था तो कई चुनौतियां सामने थी। ज्वाइनिंग के साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया और इस दौरान गांव गांव जाने से बहुत लोगों से परिचय हुआ, जिसका लाभ आगे चलकर मिला। मांडर के लोग अच्छे है, काम के दौरान सबका भरपूर सहयोग मिला। मौके पर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उपप्रमुख अमानत अंसारी, मनरेगा बीपीओ गौरव मिश्रा, विकास गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.