GA4-314340326 पुराने मित्रों से मिलने पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा, पांच साल थे गेतलसूद के राजस्व कर्मचारी

पुराने मित्रों से मिलने पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा, पांच साल थे गेतलसूद के राजस्व कर्मचारी

 

अपने मित्रों के साथ पुरानी याद ताजा करते मंत्री चमरा लिंडा
angara(ranchi)  झारखण्ड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बुधवार को अपने पुराने मित्रों से मिलने गेतलसूद पहुंचे। ज्ञात हो कि चमरा लिंडा वर्ष 1990-95 में अनगड़ा प्रखंड के गेतलसूद हल्का का राजस्व कर्मचारी थे। राजस्व कर्मचारी रहते हुए मंत्री चमरा लिंडा का गेतलसूद के रासल तिर्की, अभय तिर्की, उमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य घनिष्ठ मित्र बने थे। मंत्री बनने के बाद भी वे अपने पुराने मित्रों को नही भूले थे। अपने मंत्री पद के शपथ ग्रहण में भी पुराने मित्रों को बुलाया था। आज जैसे ही मौका मिला अपने पुरानी याद ताजा करने गेतलसूद पहुंचे गये। पहले अभय तिर्की के घर पहुंचकर क्रिसमस की बधाई दी। इसके बाद रासल तिर्की के घर क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे।



साथ में उमेश कुमार गुप्ता को साथ ले लिया। रासल तिर्की, उमेश कुमार गुप्ता व अभय तिर्की मंत्री चमरा लिंडा के पुराने मित्र है। दिनभर वे रासल तिर्की के तालाब के मेढ़ में बैठकर अपने मित्रों के साथ पुरानी याद ताजा करते रहे। जबकी रासल तिर्की अपने मित्र की आगवानी में जुटे रहे। शाम में वे रासल तिर्की के यहां भोजन करके रांची वापस लौटे। इससे पूर्व गेतलसूद पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री चमरा लिंडा ने अपने बिताये दिनों को याद करते हुए कहा कि आज यहां आकर काफी खुशी मिल रही है। अपने मित्रों का हाल समाचार लेने पहुंचा हूं। कई मित्रों से तो तीस साल बाद मुलाकात हो रही है। गेतलसूद मेरा प्रांरभिक कर्मभूमि रहा है। इस मौके पर फादर दुनातुआ खाखा, सिस्टर निर्मला कुमारी, संजय कुजूर, प्रदीप टोप्पो, रणवीर कुजूर, दीनबंधु उरांव, कमल लिंडा, अविनाश भेंगरा, सुनील बांडो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم