मीडिया से बातचीत करते मंत्री संजय प्रसाद यादव।
Deoghar (Jharkhand): उद्योग, श्रम नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि एक माह में हेमंत सरकार का काम धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने शपथ लेने के बाद विभाग का कार्यभार संभाला और 24 घंटे के भीतर पूरे राज्य के श्रम, उद्योग विभाग के पदाधिकारी, सचिव और निदेशक के साथ बैठक की। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। काम करने के कई स्कोप हैं और जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। वे शनिवार शाम को देवघर परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो अफसर सुस्त पड़े हैं। काम नहीं कर रहे हैं। फील्ड में नहीं जाते, ऐसे सभी बिंदुओं की बैठक में समीक्षा की गई है। अधिकारियों से साफ तौर पर कहा गया है कि जो अफसर काम नहीं करेंगे, वे नपेंगे। मुख्यमंत्री की सोच है कि हम झारखंड को एक नंबर का राज्य बनाएं। इस सोच को पूरा करने के लिए हमलोग अपनी पूरी ताकत लगा देंगे, ताकि यहां के गरीब, मजदूरों का पलायन नहीं हो। काम दिलाने का लालच देकर हमारे मजदूर भाइयों को दूर देश ले जाकर वहां बंधक बना लिया जाता है। उससे पैसों की वसूली की जाती है। देश के अलावा विदेशों में भी झारखंड के मजदूरों को ऐसी त्रासदी झेलनी पड़ी है। लेकिन अब ऐसे मानव तस्कर दलाल-बिचौलिए पर सरकार की सीधी नजर रहेगी और इनसे सख्ती तक निपटेंगे।
20 की बैठक में औद्योगिक विकास का ब्लू प्रिंट तैयार होगा
मंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग को कैसे बढ़ावा मिले, इसके लिए भी काम करेंगे। 20 दिसंबर को उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है, जिसमें सूबे के औद्योगिक विकास का ब्लू्प्रिंट तैयार किया जाएगा। राज्य के राजस्व कोे कैसे दुगुणा किया जाए, इस पर हमलोग काम करेंगे। राज्य के मजदूरों का पलायन रोकने के लिए बेहतर कार्य योजना बनेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने इस बार भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जिस तरह काम हुआ है, चाहे वह मंईयां सम्मान योजना हो या बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, किसानों की ऋण माफी समेत गरीबों के हित के लिए चलाई गई कई योजनाओं के कारण प्रचंड बहुमत मिला। इसे हमलोगों ने स्वीकार किया और चुनाव के समय जो वादा किए थे, चुनावी मेनिफेस्टो में जिसका जिक्र है, उसपर हमलोग खरे उतरेंगे। प्रेसवार्ता में देवघर विधायक सुरेश पासवान, राजद के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, स्थानीय नेता कृष्णा सिंह यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी मौजूद थे।
Minister's warning to officers who are not working, improve yourself or else I will improve you
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.