GA4-314340326 शंकर महतो घर गोलीबारी: दो शूटरों को पुलिस ने भेजा जेल

शंकर महतो घर गोलीबारी: दो शूटरों को पुलिस ने भेजा जेल

dakra(ranchi)  खलारी थाना क्षेत्र के पुरानी राय  निवासी शंकर महतो के घर पिछले 4 अक्टूबर को अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को खलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि दो माह पूर्व चोरी छिपे बालू संचालन में अवैध उगाही व रंगदारी नही देने पर शंकर महतो के घर फायरिंग की थी। पुलिस ने बताया इस घटना में वीकेएस तिवारी एवं अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुध कांड थाने में  प्रतिवेदित किया गया था। घटना के  अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर संलिप्त अपराधी सोनालाल महतो उर्फ छन्नु यादव पिता- सरधन महतो सा०- मक्का थाना- बुढ़मु, एवं दीपक कुमार उर्फ दीपु को पिता कमलु महतो ग्राम बमने, थाना खलारी से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ क्रम में दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया। अपराधियों ने स्वीकार किया कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है पहले दो लोगों ने रैकी की है फिर जब घर में वादी एवं अन्य गाँव वाले पूजा क्रार्यक्रम में मंदिर गये थे उसी दौरान दो मोटरसाईकिल पर चार अपराधकर्मी वादी के घर गये जिनमें से दो वादी के घर के दरवाजे पर जाकर दरवाजा पर फायर कर धमकी देकर भाग गये। अपराधियों पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए बुढमू थाना कांड संख्या-09/2024, धारा-341/323/ 307/ 354/ 504/506/34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। छापामारी दल के सदस्य पु०नि० सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पु०अ०नि० कपिलदेव यादव,पु०अ०नि० मुकेश कुमार, आरक्षी/2999 कलेंद्र कु० साह एवं थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم