GA4-314340326 पोस्ते की खेती करनेवाले रैयतों को चिन्हित कर जेल भेजेंगे: अनगड़ा थाना प्रभारी

पोस्ते की खेती करनेवाले रैयतों को चिन्हित कर जेल भेजेंगे: अनगड़ा थाना प्रभारी

 

angara(ranchi) पोस्ते(अफीम) की खेती के रोकथाम को लेकर अनगड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके अम्बाझरिया पंचायत के अंबाझरिया, चंदवाटुंगरी, कोम्बो जराडीह, सुअरमारा तथा आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर अफीम की खेती की रोकथाम हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह कर रहे थे। जनसंपर्क अभियान के बाद अंबाझरिया में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस क्षेत्र से हर हाल में पोस्ते की खेती को बंद करने का आहवान किया गया। निर्णय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर ग्रामीण अपने स्तर से रैयती भूखंड पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट करेंगे। ऐसा नही होने पर पोस्ते की खेती करनेवाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कारवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र से पोस्ते की खेती बंद करने का सामूहिक संकल्प लिया। निर्णय हुआ कि ग्रामीण अब पोस्ते की खेती की जगह वैकल्पिक खेती करेंगे। पोस्ते की खेती को नष्ट करने के लिए एक सप्ताह का डेडलाइन तय किया गया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने कहा कि अफीम की खेती करना गैर कानूनी है तथा इसकी खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जागरूकता अभियान में मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र उरांव, पंचायत समिति छोटन सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान जनक उरांव, संदीप अहीर, सोहन मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم