GA4-314340326 छात्र की मौत पर, स्कूल मर्माहत

छात्र की मौत पर, स्कूल मर्माहत

angara(ranchi)  आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के कक्षा 10वीं के छात्र रोहित कुमार महतो(15) की मौत पर स्कूल में शोकसभा के बाद छुटटी किया गया। सोमवार की सुबह में बेड़वारी झटनीटुंगरी निवासी महेश महतो के पुत्र रोहित महतो की बाइक-पिकअप वैन की टक्कर में मौत हो गई थी। प्रिंसिपल नरेन्द्रनाथ महतो ने बताया कि वर्ष फरवरी माह  में रोहित मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था। लेकिन नियति को कुछ और की मंजूर था। रोहित मेधावी छात्र था। इसकी मौत पर पूरा स्कूल गममीन है। रोहित की मौत पर दो मिनट का मौन धारण कर शोकसभा किया गया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم