मुरी-गोला मार्ग पर धू धू कर जलते ट्रक।
Silli (Ranchi) : मुरी-गोला मार्ग पर लोदमू बांद्रागाढ़ा के पास रविवार सुबह साढ़े 9 बजे भीषण हादसा हुआ। तीन ट्रक आपस में टकरा गए। इससे तीनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मंच गई। बड़ी संख्या में लोग जुट गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सिल्ली पुलिस और अग्निशमन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। एक ट्रक का चालक ट्रक में ही फंसा हुआ था, उसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जाता है कि मुरी की ओर से दो ट्रक आगे पीछे जा रहे थे, बांद्रागाढ़ा के समीप आगे जा रहे ट्रक का अचानक एक्सल टूट गया चढ़ान होने के कारण ट्रक पीछे ढलता हुआ पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इसी बीच तेज रफ्तार से गोला की ओर से आ रहे तीसरे ट्रक भी वहां फंस गया और आग की चपेट में आ गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.