Angara (Ranchi) सिकिदिरी हुंडरू मार्ग के डाक्टर मोड में लगातार हो रहे हादसे पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक सिन्हा व जनकल्याण समर्पण संस्थान के सहयोग से 7 स्पीड ब्रेकर व दो रोलिंग बैरियर लगाया गया। शाम तक काम चल रहा था। स्पीड ब्रेकर व रोलिंग बैरियर का निर्माण कुच्चू सड़क निर्माण कार्य कर रही क्लासिक इंजीकोम कंपनी ने कराया। ज्ञात हो कि 21 दिसंबर को डाक्टर मोड़ में कोडरमा से आ रहे एक स्कूली बस के पलटने से दो दर्जन बच्चें घायल हो गये थे। 30 दिसंबर 23 को भी कोडरमा के जयनगर से आ रही एक स्कूली बस पलट गई थी। जिससें दो दर्जन बच्चें घायल हो गये थे। पिछले पांच सालों के दौरान यहां पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही दुर्घटना का देखते हुए सिकिदिरी थाना प्रभारी व जन कल्याण समर्पण संस्थान आगे आया। थाना प्रभारी दीपक सिन्हा ने बताया कि सोमवार को दुर्घटना से संबंधित बैनर व सूचना बोर्ड लगा दिया जाएगा। इधर संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस जानलेवा मोड़ पर गति अवरोधक बनाने से वाहन चालक सचेत होकर वाहन चलायेंगे। इससे दुर्घटना में कमी आएगी। अगले एक सप्ताह तक संस्थान के सदस्य डाक्टर मोड़ के पास उपस्थित रहकर यहां से गुजरने वालों वाहनों को संभावित घटना से सचेट करेंगे। प्रतिदिन काफी संख्या में इस रोड से पर्यटक हुंडरूफाल घूमने आ रहे है। स्पीड ब्रेकर बनाने के मौके पर संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कुंती देवी, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, कृष्ण गोपाल भद्र, सोनू साहू, कमलेश पाहन, बिहारी बेदिया, सत्यपाल राउत, मघु करमाली मयंक राज आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.