GA4-314340326 ठंड से हुई किसी भी मौत का जिम्मेवार राज्य सरकार: मुकेश नायक

ठंड से हुई किसी भी मौत का जिम्मेवार राज्य सरकार: मुकेश नायक

मुकेश नायक
angara(ranchi) नायक समाज युवा कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक ने राज्य सरकार से अविलंब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कराये जाने की मांग की। मुकेश नायक ने बताया कि पूरे राज्य में ठंड काफी बढ़ गया है। कही कही शीतलहरी भी चल रही है। बावजूद इसके अभी तक राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण नही किया गया है। कंबल नही मिलने से गरीब-जरूरतमंद ठिठुर कर रात गुजार रहे है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए पूरे राज्य में चौक चौराहा में अलाव की व्यवस्था किया जाए। इन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करने में लापरवाही बरत रही है उस स्थिति में ठंढ से हेोनेवाली मौत की जिम्मेवार राज्य सरकार होगी।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم