GA4-314340326
तिसरी: अधिकारियों की मिलीभगत से लूटी जा रही जमीन का मामला विस में उठाया जाएगा: राजकुमार यादव
तिसरी: अधिकारियों की मिलीभगत से लूटी जा रही जमीन का मामला विस में उठाया जाएगा: राजकुमार यादव
NovbhaskarHundrufall0
tisri(giridih) धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी में सरकारी गैरमजरूआ व कृषि फार्म की जमीन अतिक्रमण मामले में बड़ा बयान दिया है। इस मुद्दे को लेकर कागजी आंदोलन कर रहे समाजसेवी राजकुमार शर्मा के आवेदन देने के बाद पूर्व विधायक भी उनके समर्थन में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन लूटी जा रही है। कथित माफियाओं द्वारा फर्जी कागजात बनाकर धड़ल्ले से जमीन का अतिक्रमण व खरीद फरोख्त किया जा रहा है। वहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले राजकुमार शर्मा को धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब माले के विधायक विधानसभा में उठाएंगे। इसके अलावे राजकुमार यादव ने जेएसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने छात्रों के आरोप,भारी गड़बड़ी और सीट खरीद - फरोख्त के मद्देनज़र पारदर्शी व निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही राज्य में कैलेंडर सिस्टम लागू कर समय पर परीक्षाएं लेने और ससमय रिजल्ट देने की भी मांग की। इस दौरान राजकुमार शर्मा, मंटू शर्मा, मुन्ना गुप्ता,जयनारायण यादव, छोटू यादव, लालो राय समेत कई कार्यकर्ता थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.