GA4-314340326 केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने कबड्डी चैंपियन को किया पुरस्कृत

केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने कबड्डी चैंपियन को किया पुरस्कृत

Angara (Ranchi): सिकिदिरी में खेले जा रहे जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में रविवार को बालिका कबड्डी टीम की विजेता जेकेएसएस सिकिदिरी बनी। खिताबी मुकाबले में उसने जसपुरिया जंबो को हराया। फुटबाल इवेंट में आतिश स्पेाटिंग सेमीफाइनल में पहुंच गई। आतिश स्पोटिंग तुरूप ने आरआर स्पोटिंग रांची को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आतिश स्पोर्टिंग तुरुप के गोलची रितेश नायक को दिया गया। बालिका वर्ग फुटबॉल में युवा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने उलगुलान एफसी रामगढ़ को 2-0 से पराजित किया। कंचन कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुररस्कार दिया गया। दूसरे मैच में बेदिया ब्रदर्स ने सिंड्रेला एफसी ओरमांझी को 1-0 से पेनाल्टी शूटआउट में पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सिंड्रेला एफसी की साक्षी कुमारी को मिला। मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ व विशिष्ठ अतिथि लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज व समाजसेवी सह युवा नेता रवि साहू ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत कुमार, रमण कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, सत्यपाल राउत आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم