GA4-314340326 राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक, मंईयां सम्मान कार्यक्रम स्थगित

राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक, मंईयां सम्मान कार्यक्रम स्थगित

28 दिसंबर को नामकुम के खोजा टोली में होना था कार्यक्रम, सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह।

Ranchi (Jharkhand): पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) का गुरुवार की रात को दिल्ली एम्स (AIIMS Hospital, New Delhi) में निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। केंद्र सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में  26.12.2024 से 01.01.2025 तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।इधर, झारखंड सरकार ने भी राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान झारखंड में राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। राजकीय शोक के कारण  28 दिसंबर को खोजाटोली, नामकुम में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है।

आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने शोध संदेश में कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था। आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे।

क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें

7 days of state mourning in the state, Mainiya Samman program postponed


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم