GA4-314340326 देवघर में वैश्य समाज ने मंत्री और विधायक को किया सम्मानित 

देवघर में वैश्य समाज ने मंत्री और विधायक को किया सम्मानित 

वैश्य समाज के नेता प्रमोद चौधरी के साथ मंत्री व विधायक।

Deoghar (Jharkhand): सर्किट हाउस में वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता जसीडीह निवासी प्रमोद चौधरी ने मंत्री संजय प्रसाद यादव और देवघर विधायक सुरेश पासवान से मुलाकात कर दोनों का सम्मान किया। प्रमोद चौधरी ने दोनों नेताओं को पुष्पगुच्छ सौंपा और राज्य के विकास  की अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रमोद चौधरी ने कहा कि मंत्री संजय यादव के नेतृत्व में संताल परगना का विकास होगा। मौके पर वरिष्ठ नेता विष्णु मंडल, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल भी मौजूद थे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में नेताओं ने मंत्री और देवघर विधायक को बधाई दी। इस दौरान जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा अध्यक्ष कुमार राज, बासुकी पंडित, मणिकांत यादव, किशोर ठाकुर, सिराज अंसारी, पारस यादव, गुलाब यादव, नरेश यादव,चंदन, इलियास अंसारी, रामाकांत कुमार, नूनू खान, सागर गुप्ता, बबली खान आदि मौजूद थे। स्वागत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष प्रो. फणिभूषण यादव, भूतनाथ यादव, प्रमोद यादव, मनोरंजन यादव, राजकुमार गुप्ता, हैदर खान के साथ गठबंधन के घटक दलों के नेता भी काफी संख्या में सर्किट हाउस में मौजूद थे।


Vaishya community honored the minister and MLA in Deoghar

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم