GA4-314340326 डालसा ने सुरसू में चलाया विधिक जागरूकता

डालसा ने सुरसू में चलाया विधिक जागरूकता

angara(ranchi)  डालसा द्वारा चलाये जा रहे विधिक जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को सुरसू पंचायत भवन में जागरूकता अभियान चलाया गया। डालसा के द्वारा विधिक जागरूकता को लेकर90 दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुरसू में अभियान चला। एलएडीसी अधिवक्ता कविता कुमारी खाती ने डालसा के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डायन बिसाही, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, जमीन संबंधी, चेक बाउंस, जेल में बंद कैदी को बाहर निकालने की प्रक्रिया विशेष लोक अदालत के बारे में बताया गया। इस मौके पर पीएलवी बेबी सिन्हा, शीला देवी, मालती देवी, प्रताप बड़ाईक, रजनी उरांव, श्रमिक मित्र फलीन्द्र महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم