GA4-314340326 47 दिनों में दंड देकर सुल्तानंगज से देवघर पहुंचा तीर्थपुरोहितों का जत्था, हुआ स्वागत

47 दिनों में दंड देकर सुल्तानंगज से देवघर पहुंचा तीर्थपुरोहितों का जत्था, हुआ स्वागत

देवघर पहुंचा तीर्थ पुरोहितों का जत्था।

Deoghar (Jharkhand): गोमुख गंगोत्री समाज की ओर से तीर्थपुरोहितों का एक जत्था लगातार  इस ठंड में 47 दिनों तक दंड देकर सुल्तानंगज से बुधवार को देवघर पहुंचा। इस दौरान  पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों ने दर्शनियां मोड़ पर जत्थे में शामिल सभी तीर्थ पुरोहितों का स्वागत किया। यह जत्था विश्व कल्याणार्थ का संकल्प लेकर अजगैबीनाथधाम से बैद्यनाथधाम दंडी यात्रा की। जत्थे में गौमुख गंगोत्री समाज के रोहित चरण मिश्र, अनिल मिश्र, कुंदन खवाड़े, राजू झा, सिद्धार्थ खवाड़े, अजय करमहे, सेवक जितेंद्र एवं दिवाकर का पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा और मंत्री अरुणानंद झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी युग में जहां सभी सिर्फ अपना हित साधने में लगे रहते हैं, वहीं इन दंडी बाबाओं की यात्रा विश्व कल्याण के लिए होना अपने आप में अनूठा और अद्वितीय  है। पंडा धर्मरक्षिणी सभा हमेशा से ऐसे भक्तों का सम्मान और सत्कार करते रही है और आने वाले दिनों में भी धर्म की रक्षा करने वाले सनातन धर्म ध्वज वाहकों का सम्मान करते रहेगी।


A group of priests reached Devghar from Sultanganj after doing penance for 47 days and were welcomed


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم