angara(ranchi) सालहन एतवा भगत टुसू मेला में दूसरे दिन शनिवार को खेले गये बालिका फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब आगरटोली की टीम ने जीता। एतवा भगत टुसू मैदान में खेले गये बेहर रोमांचक फाइनल में आगरटोली ने चारीहुजीर एफसी को 2-1 गोल से हराया। तीसरे स्थान पर मनातू की टीम रही। विजेता टीम को ट्राफी के अलावा नकद 11 हजार, उपविजेता टीम को 7 हजार नकद व तीसरे स्थान पर रही मनातू की टीम को नकद 3 हजार रूपया प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने किया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि बालिका फुटबाल को बढ़ावा देने में एतवा भगत टुसू मेला का उल्लेखनीय योगदान रहा है। बालिका फुटबाल इस मेला की पहचान रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोरचा अध्यक्ष नरेश साहू व डा. दिनेश महतो थे। संचालन डा. रिझू नायक ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजू नायक, शिबू मुंडा, सिकंदर अंसारी, राजू प्रमाणिक, बरतू मुंडा, मनक करमाली, एतवा भगत आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.