डीसी ने संबंधित अधिकारी और आयोजन समिति के साथ की बैठक
Deoghar: डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ महोत्सव-2025 (Baba Baidyanath Mahotsav-2025) के आयोजन को लेकर समाहरणालय में बैठक की गई। डीसी ने बताया कि तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में 6, 7 एवं 8 मार्च को निर्धारित है। कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा मंदिर प्रांगण से होगा। जिसके पश्चात सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम में होंगे। राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करने का मंच उपलब्ध कराना, ताकि स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। डीसी ने बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाए, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्रीडी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जायेगा। आगे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
खेल प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन
बैद्यनाथ महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। साथ हीं सभी व्यवस्थाओं के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक डीडीसी नवीन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी संबंधित सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Baba Baidyanath Mahotsav-2025: Festival from March 6, laser and 3D show will be the main attraction
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.