Deoghar : बसंत पंचमी को लेकर देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इस दौरान मिथिलांचल के लोग बड़ी संख्या में देवघर पहुंचते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था की गई है, ताकि जाम न लगे। एसडीओ रवि कुमार की ओर से सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया गया है, जो 31 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। शहर में अलग-अलग दिशाओं से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं बाबामंदिर के आसपास 18 स्थानों को वाहनों के लिए नो-इंट्री जोन घोषित किया गया है।
यहां से गुजरेंगे भारी वाहन
* दुमका की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी
* हिण्डोलावरण से होकर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंडा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए गिरिडीह की ओर जायेगी।
* गोड्डा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी
* चौपा मोड़ हिण्डोलावरण से तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए गिरीडीह की ओर जायेगी।
* गिरिडीह की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी
*कोरियासा चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़, उजाला चौक, चरकी पहाड़ी, तपोवन एवं हिण्डोलवरण होते हुए दुमका की ओर जायेगी।
* रोहिणी, देवीपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाडी रोहिणी शहीद द्वार (मैहर गार्डेन) से जसीडीह की ओर जायेगी।
* टाभाघाट मोड़ (जसीडीह) चकाई, जमुई की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने वाली वाहन टाभाघाट मोड़ से बांये, दुमका मोहनपुर की ओर जायेंगे।
* मोहनपुर बाजार मोड़, भागलपुर, गोड्डा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी मोहनपुर बाजार मोड़ से रिखिया होते हुए दर्दमारा बोर्डर चकाई, जमुई की ओर जायेंगे।
* सारवां, सारठ की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी पुराना कुण्डा थाना मोड़ सारठ, सारवां से आने वाली सभी भारी वाहन पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दांये, उजाला चौक होते हुए तपोवन, हिण्डोलावरण में मुड़ जायेंगे।
* सुलतानगंज की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी
*कोठिया मोड़ से बायें रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर बाजार की ओर जायेगी।
बाबामंदिर के आसपास यहां रहेगी नो-इंट्री
1. पटेल चौक मंदिर जाने का रास्ता
2. जलसार से मंदिर जाने का रास्ता
3. सब्जी मंडी से मंदिर जाने का रास्ता
4. भारती होटल से मंदिर, मानसिंधी जाने का रास्ता
5. जोरा तालाब से मंदिर जाने का रास्ता
6. चिल्ड्रेन पार्क डायवर्सन 02, मंदिर जाने का रास्ता
7. शिवराम झा चौक से मानसिंधी जाने का रास्ता
8. मानसिंघी से मंदिर जाने का रास्ता
9. सम्म्राट होटल से मंदिर जाने वाला रास्ता
10. हिंदी विद्यापीठ से मंदिर जाने का रास्ता
11. सीता होटल से शिवगंगा जाने का रास्ता
12. मिलन पैलेस से मंदिर जाने का रास्ता
13. लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा/ मंदिर जाने का रास्ता
14. मंदिर मोड़ से मंदिर जाने का रास्ता
15. आजाद चौक से मंदिर जाने का रास्ता
16. धोबिया गली से मंदिर जाने का रास्ता
17. ड्रोलिया गली से मंदिर जाने का रास्ता
18. डोमासी गली से मंदिर जाने का रास्ता
Baba Baidyanath Temple: Traffic route changed in Deoghar due to Basant Panchami
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.