GA4-314340326 Baidyanath Temple Deoghar : मंदिर पर आश्रित लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

Baidyanath Temple Deoghar : मंदिर पर आश्रित लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

पंडा धर्मरक्षिणी सभा की एम्स के डायरेक्टर के साथ की हुई बैठक में कार्ययोजना बनाने का निर्णय 

एम्स के डायरेक्टर को ज्ञापन देते निर्मल मिश्रा व अन्य।

Deoghar : बाबा बैद्यनाथ मंदिर पर आश्रित लोगों के एम्स (AIMS Deoghar) में मुफ्त इलाज कराने की कवायद शुरू हो गई है। इस बावत गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल मिश्रा और उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने देवघर एम्स के डायरेक्टर सह तम्बाकू नियंत्रण परियोजना के मुख्य निदेशक प्रो. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय (Pro. Dr. Saurabh Varshney) से मुलाकात की। सभा ने प्रस्ताव दिया कि मंदिर पर आश्रित लोगों का मुफ्त इलाज कैसे हो, इस पर विचार किया जाना चाहिए। जिस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस योजना से मंदिर पर आश्रित लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इलाज में पैसा बहुत बड़ा बाधक होता है। कैसे पैसे का भुगतान होगा, सभा इस दिशा में यथाशीघ्र कार्य करेगी। इसके अलावा बाबा मंदिर और आसपास के इलाकों को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में भी सभा ने पहल शुरू की है। सभा के पदाधिकारियों ने डायरेक्टर से कहा कि तंबाकू से लोगों को कैसे छुटकारा मिले, इस पर गहन विचार करने की जरूरत है। आने वाले दिनों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर एवं आसपास  क्षेत्र को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए तेजी से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को तम्बाकू जनित बीमारी, उसके दुष्प्रभाव आदि से अवगत कराया जाएगा। मौैके पर एम्स के डॉ. सुदीप भट्टाचार्य, डॉ. अरशद अयूब, डॉ. विनायक मूर्ति, डॉ. उज्जवल कुमार  मौजूद थे।


Baidyanath Temple Deoghar: People dependent on the temple will get free treatment facility





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم