angara(ranchi) अमरूद बागान जोन्हा में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद, व बैंक ऑफ इंडिया राजाउलातू के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने किया। गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों के लिए यह ग्राहक सेवा केंद्र अत्यंत सुविध प्रदत साबित होगा। गांव के किसान और विशेषकर महिलाओं, स्कूली-कॉलेज की लड़कियों को पैसा जमा-निकासी करने में काफी आसानी होगी। मनीष कुमार ने बताया कि इस ग्राहक सेवा केंद्र पर भिन्न भिन्न योजनाओं संबंधित ऋण, केवाईसी आदि सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर अजय कुमार शाखा प्रबंधक टाटसिलवे, ग्राहक सेवा केंद्र प्रमुख राज कुमार, पूनम आनंद, सहर खान, दीपक गौर, सुमित वर्मा, रणजीत पाण्डेय, नेहाल कुमार, निशांत सिंह आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.