GA4-314340326 Bihar : विस चुनाव से पूर्व JDU ने उठाई विशेष पैकेज की मांग

Bihar : विस चुनाव से पूर्व JDU ने उठाई विशेष पैकेज की मांग

 *बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष पहुंचे देवघर, बाबा दरबार में लगाई हाजिरी
*विद्यानंद विकल बोले-विशेष पैकेज मिले तो बिहार भी गुजरात बन सकता है

सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं ने किया विकल का स्वागत।

Deoghar (Jharkhand): बिहार राज्य खाद्य आयोग (Bihar State Food Commission) के अध्यक्ष विद्यानंद विकल (Vidyanand Vikal) रविवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath Temple) की पूजा-अर्चना की। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए विद्यानंद ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होने वाले हैं। नीतीश कुमार फिर से सीएम बने, एनडीएम को चुनाव में बड़े पैमाने पर जीत मिले, इसकी बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की गई। बीपीएससी परीक्षा को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले कई कुछ महीनों में BPSC की ओर से बड़े पैमाने पर परीक्षाएं करा कर युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। चाहे दारोगा की बहाली हो या शिक्षक की बहाली। लेकिन, इस बार तकनीकी मामलों में एक पक्ष का आरोप है कि उन्हें वंचित रखा गया। 

सुनिए, मीडिया से क्या बोले- विकल


विपक्ष ने बीपीएससी आंदोलन को हाइजैक कर लिया


लेकिन, यह सच्चाई भी है कि बड़े पैमाने पर BPSC की ओर से रिजल्ट भी हुए है। जहां तक आंदोलन की बात है तो अभ्यर्थियों का यह अधिकार है। लेकिन इस आंदोलन को हाइजैक कर लिया गया है। विपक्षी नेताओं के बीच इसके लिए होड़ मची है। विपक्षी दलों के बीच यह होड़ लगा है कि हम इस आंदोलन को लीड करे। आंदोलन में जितने भी विपक्षी शामिल हैं, सभी बेनकाब भी हो रहे हैं। अभ्यर्थी खुद कह रहे हैं कि हमारा आंदोलन स्वतः स्फूर्त है, जिसे हम अपने तरीके से कर रहे हैं, लेकिन इसे हाइजैक कर लिया गया है। इसलिए अभ्यर्थियों के पक्ष में जो भी राजनीतिक दल आ रहे हैं, उनपर सवाल उठाया जा रहा है। कोई राज्यपाल के यहां जा रहा है, कोई अभ्यर्थियों के बीच बैठ रहा है तो कोई कंबल बांट रहा है। कुल मिलाकर दो-तीन लोगों के बीच आंदोलन एक-दूसरे के वर्चस्व की लड़ाई में फंस गया है। इसमें न कोई गांधी है और न ही जयप्रकाश और लोहिया। उनके विचारों को भी कोई मानने वाला नहीं है और छात्रों से उनका लेना-देना भी नहीं है। बिहार में चुनाव होने वाले है, इसलिए कैसे उसमें खुद को हाइलाइट करे, यही मुख्य मकसद है।

विशेष पैकेज के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तत्पर


केंद्र सरकार से हमलोगों की मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। लेकिन, यह अबतक हो नहीं पाया है। लेकिन बिहार को विशेष पैकेज मिले, इस पर लगातार काम हो रहा है। जदयू (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) लगातार पीएम, गृहमंत्री और वित्त मंत्री से मिल रहे हैं। बिहार को विशेष पैकेज मिलेगा और उसका साकारात्मक इस्तेमाल होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief minister Nitish Kumar) ठंड के मौसम में प्रगति यात्रा कर रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं, समीक्षा बैठक कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अपने संसाधनों के बदौलत बीमारू और पिछड़े बिहार को आज विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष पैकेज दे दे तो बिहार में गुजरात की श्रेणी में आ जाएगा। प्रेसवार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश दास, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश मेहता, जिला सचिव राजकुमार दास मौजूद थे।


Bihar: JDU raised the demand for a special package before the assembly elections


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم