angara(ranchi) बाइकर गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी सराइकेला जिले की कंचन उगूरसेंडी पहली बार प्रसिद्ध हुंडरू फॉल अपने हिमालयान बाइक से पहुंचीं। फॉल पहुंचने पर इनका स्वागत जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने हस्तकला निर्मित तलवार भेंट कर किया। सुजीत कुमार ने 17,500 फीट की ऊंचाई वाले लीपुलेख दर्रा पर बाइक चलाने वाली विश्व की पहली महिला बनने पर बधाई दिए। बोले की आपने देश दुनिया में झारखंड का नाम रौशन किया है हमें आपकी उपलब्धि पर गर्व है। कंचन उगूरसेंडी ने घंटो तक फॉल और आसपास के सौंदर्य को निहारती रही और लोगों से पूरे पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने की अपील की साथ ही राज्य सरकार से पर्यटन क्षेत्र में सुविधा बढ़ाने का भी आह्वान किया। मौके पर सुरेंद्रनाथ, रंजित सिंह, विवेक आदि आदि मौजूद थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.