silli(ranchi) सिल्ली के मोदीडीह गांव के भोलवा टुंगरी परिसर में मंगलवार को भोलवा टुंगरी मेंला सह स्व काशीनाथ महतो मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मेले में पांता नाच, मुर्गा लड़ाई, टुसू (चौड़ल) एवं फुटबॉल एवं क्रिकेट तियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम लोवादाग फुटबॉल क्लब को एवं उप विजेता रामडेरा के टीएम को गुंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, काशीनाथ महतो के पुत्र डॉ अमित महतो तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम मुरी एवं उप विजेता टीम को समाज सेवी श्याम सुन्दर महतो,प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, लक्ष्मण मतो नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। चौड़ल प्रतिभागियों को स्व काशीनाथ महतो के परिजनों व अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो हुए शामिल
|
|
कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो भी मेला पहुंचे जहां उन्होंने पाता नाच कार्यक्रम में शामिल होकर नाच का आंनद लेते हुए ढोलक भी बजाए। इस मौके पर जयपाल सिंह ने कहा कि स्व काशीनाथ महतो इस क्षेत्र का जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी रहे जिन्होंने एकीकृत बिहार राज्य एवं एजी रांची फुटबॉल टीम का भी नेतृत्व किया। उनका सपना था कि क्षेत्र में बेहतर फुटबॉलर तैयार हो, वो हमेशा क्षेत्र के खिलाड़ीयों फुटबॉल के कला सिखाने में अपना समय व्यतीत करते थे। ये क्रम निरंतर आगे बढ़े। उनके जयंती में हम संकल्प लेते हैं उनके प्रयास को हम सब जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे। उन्होंने मेले में पहुंचे स्व काशीनाथ महतो के साथि खिलाड़ी रहे श्याम सुंदर महतो, तथा स्व काशीनाथ महतो के पुत्र डॉ अमित महतो, पुत्री डॉक्टर असमृता महतो एवं पुत्र वधू कुमीला देवी एवं आयोजन समिति का आभार जताया। कार्यक्रम के पुर्व सभी अतिथियों ने स्व काशीनाथ महतो के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। वहीं मेला समिति की ओर से सभी अतिथियों का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारुख मोमिन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुभाष महतो ने किया। इस मौके पर लक्षण महतो, मो चांद हुसैन, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकास महतो, हराधन महतो, विशाल महतो, मनोहर महतो, सुभाष महतो, शिशुपाल महतो, मधुसूदन महतो, वंशीधर उरांव, धीरेंद्र महतो समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.