silli(ranchi) एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय मुख्यालय के सभागार में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव ने कार्यक्रम में सभी शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सुना। शिकायकर्ताओं ने लिखित शिकायत की मौके पर शिकायतकर्ताओं को केस दर्ज करके उनकी पावती भी दी गई। हरेक मामले पर डीएसपी ने थाना प्रभारियों को एवं संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल समुचित करवाई करने का निर्देश दिया। डीएसपी ने पूर्व में लगाए गए जन शिकायत के मामले में भी प्रगति एवं किए गए करवाई की समीक्षा की। शिविर में जमीन के मामले, सिल्ली एवं मुरी में सड़कों पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले, सिल्ली नीचे टोला में जमीन अतिक्रमण, सड़कों पर पानी की निकासी से परेशानी, सिल्ली मेन रोड पर प्रतिदिन सड़क जाम से परेशानी, साहेब बांध की बढ़ती गंदगी सहित कई प्रकार के निजी एवं आम लोगों से जुड़े मामले आए। सभी मामले पर सुनवाई की गई। मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, कुंदन कुमार, परिमल हेंब्रम सहित कई पुलिस अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.