GA4-314340326 Deoghar : महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

Deoghar : महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

बैठक में अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा व अन्य।
Deoghar (Jharkhand): देवनगरी में महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें भूत-पिशाच, देवता-दानव समेत अन्य झांकियों शामिल रहेगी।  मंगलवार शाम को शिक्षा सभा चौक स्थित गणेश मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा, कार्यकारी अध्यक्ष मार्कण्डेय जजवाड़े पुटरू, महामंत्री ताराचंद जैन, राज कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय केकेएन स्टेडियम में 26 फरवरी शाम 7 बजे शिव बारात निकलेगी। इसकी तैयारी को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई। जिसमें झांकी की जिम्मेवारी मार्कण्डेय जजवाड़े को दी गई। वहीं शहर को दुल्हन की तरह सजाने पर सहमति बनी और जगह-जगह तोरण द्वार बनाया जाएगा। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शिव बारात देवघर की पहचान है, जो पिछले दो वर्ष से अन्य के हाथों में जाकर अपनी अस्मिता को खोते जा रही है। इसे फिर से जागृत करने के लिए राज नारायण खवाड़े का सहयोग जरूरी है। इसी को लेकर इनके नेतृत्व में शिव बारात को निकालने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि देवघर में 1994 से शिव बारात निकाली जा रही है। इस साल 32वां साल होगा।

अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने बताया-इस बार क्या होगा खास





Deoghar: A grand Shiva procession will take place on Mahashivratri.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم