GA4-314340326 Deoghar : बाबा ध्रुवनाथ ने श्मशान में ली समाधि

Deoghar : बाबा ध्रुवनाथ ने श्मशान में ली समाधि

 *नाथ संप्रदाय के प्रधान महंत थे बाबा ध्रुवनाथ

बाबा ध्रुवनाथ (फाइल)

Deoghar (Jharkhand): नाथ संप्रदाय (nath sampraday) के प्रधान महंत बाबा ध्रुवनाथ (Baba Dhruvnath) ने 80 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को देवघर श्मशान में समाधि ली। उनके शिष्य महावीर नाथ ने बताया कि ध्रुवनाथ बाबा मूल रूप से बिहार के रामदीरी गांव के रहने वाले थे। वे 1985 में अपने गुरु जुगल नाथ बाबा की सेवा में देवघर आए थे। इससे पूर्व वे 12 ुवर्ष तक ज्वाला जी में श्रृंगार एवं आरती की। जिसके बाद जुगल नाथ बाबा के  सानिध्य में देवघर स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, जहां पर उनके गुरु जुगल नाथ बाबा की समाधि लेने के बाद उत्तराधिकारी बनकर मुक्तिधाम में दैनिक पूजा-अर्चना करने लगे। 2 जनवरी को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद में उन्होंने समाधि ले ली। नाथ परंपरा के अनुसार समाधि दिलाया गया। जिसमें उन्हें गंगाजल, पंचामृत और भस्म स्नान आदि कर कर 125 किलो चीनी के साथ उन्हें समाधि दिलाई गई। बाबा ध्रुव नाथ को गुरु के समाधि स्थल के समीप उन्हें समाधि दी गई। बाबा की समाधि की सूचना पाकर अनुयायी उनके अंतिम दर्शन को देवघर श्मशान पहुंचे। नए उत्तराधिकारी के संबंध में महावीर नाथ ने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है। इसका फैसला गोरखपुर मुख्य कार्यालय से होता है। वहां से जो तय किया जाएगा, उसी के अनुरूप नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

Deoghar: Baba Dhruvnath took samadhi in the crematorium



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم