*डीसी ने दिया ब्लड बैंक के जीर्णोद्धार का निर्देश
Deoghar (Jharkhand): जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में डीसी विशाल सागर के निर्देश पर पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए ब्लड बैंक को आधुनिक उपकरण मुहैया कराया जा रहा है। डीसी ने अपने अनटाइड फंड से कुल 45 लाख रुपये की राशि प्रदान की है, ताकि ब्लड बैंक में डोनर काउच, ब्लड स्टोरेज फ्रिज, डोमेस्टिक फ्रिज, ईएलआईएसए मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप, व्यू बॉक्स, वर्टीकल आटोक्लेव, इलेक्ट्रॉनिक वेट बैलेंस, ब्लड बैग शेकर, वाटर कूलर, जेनसेट 30 केवीए, इन्वर्टर, बैटरी, इनक्यूबेटर, पेशेंट बेड, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का कार्य किया जा सके। डीसी ने बताया कि आमजनों की सुविधा के लिए टीवी लाउंज, वेटिंग एरिया विथ रिसेप्शन, बैठने के लिए कुर्सी के साथ एसी की व्यवस्था और ब्लड बैंक के आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। ताकि आधुनिक ब्लड बैंक से जिलावासियों को हरसंभव सहयोग व सुविधा मिल सके। साथ ही डीसी ने जिला स्तर से तैयार डीपीआर के अनुरूप कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया है।
मधुपुर ब्लड बैंक का स्टोरेज यूनिट होगा अपग्रेड
डीसी ने बताया कि मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक स्टोरेज यूनिट का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ बनाने की दिशा में डीएमएफटी मद से चार लाख रुपये की राशि प्रदान की है, ताकि अनुमंडल अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक का अपग्रेड किया जा सके। साथ ही ब्लड बैंक का जल्द ही जीर्णोद्धार के साथ आवश्यक कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आमजनों को असुविधा न हो।
Deoghar: Blood bank will be modernized at a cost of 45 lakhs, facilities will increase
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.