GA4-314340326 Deoghar : पिता का आरोप- प्रेम संबंध में हुई नर्स की हत्या

Deoghar : पिता का आरोप- प्रेम संबंध में हुई नर्स की हत्या

देवघर थाना परिसर में बैठे मृतका के परिजन।

Deoghar (Jharkhand): बाजला चौक के पास एक किराए के मकान में रहने वाली प्राइवेट अस्पताल की नर्स ब्यूटी राणा (30) की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। वर्धमान जिले से पहुंचे मृतका के पिता पौरुष राणा का आप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। प्राइवेट अस्पताल में साथ काम करने वाले नीतिश कुमार के साथ बेटी प्रेम संबंध था। लड़के ने शादी का वादा किया था। दोनों के बीच अक्सर बात भी होती थी और दोनों एक साथ घूमने भी जाते थे। लड़के ने बेटी से 65 हजार उधर भी लिए थे।।पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की नीतिश कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी है। क्योंकि बेटी उसके उपर शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं उसे दिया गया 65 हजार रुपया भी वापस मांग रही थी। इसी के कारण उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद युवती का सोने का चेन और सोने की अंगूठी भी आरोपियों ने ले ली। यूपी के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी नीतीश कुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। वह कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी गांव का रहने वाला है बताया जाता है कि आरोपी पिछले दो-तीन माह से किसी अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्य कर रहा था।

                         क्या है मामला 

शुक्रवार को बाजला चौक के पास एक मकान से नगर थाने की पुलिस ने एक युवती का सड़ी-गली लाश बरामद की थी। मृतका की पहचान वर्द्धमान जिला के टेटीखोला आरा निवासी 30 वर्षीय ब्यूटी राणा के रूप में हुई थी। युवती स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी और आईसीयू का इंचार्ज थी। कमरे से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कमरे में शराब व बियर की खाली बोतलें पड़ी हुई थी। पुलिस ने युक्ति के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन शनिवार को पश्चिम बंगाल से देवघर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : संदेहास्पद स्थिति में हुई नर्स की मौत, कमरे से मिलीं शराब की बोतलें



Deoghar: Father alleges nurse was murdered due to love affair


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم