GA4-314340326 Deoghar : पूर्व प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की

Deoghar : पूर्व प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की

बाबा बैद्यनाथ की पूजा करते पूर्व प्रधानमंत्री।

Deoghar (Jharkhand): प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ( H.D. Deve Gowda) सोमवार दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से कड़ी सुरक्षा के बीच 92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री (Ex Prime minister) देवेगौड़ा सर्किट हाउस पहुंचे। उसके बाद सर्किट हाउस से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) पहुंचे और द्वादश ज्योतिर्लिंग की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान देवघर के उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर  डुंगडुंग, एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार भी मौजूद थे। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बासुकीनाथ पूजा करने गए। रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में करेंगे। मंगलवार सुबह में बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। इससे पूर्व वे देवघर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे।

दो युवकों के सहारे चल रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री 


बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा।


Deoghar: Former Prime Minister HD Deve Gowda worshiped Baba Baidyanath





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم