राजेश्वरीनंद गिरि से आशीर्वाद लेते तरुण सभा के सदस्य।
Deoghar : बैद्यनाथधाम केसरवानी तरुण सभा के सदस्यों ने किन्नर अखाड़े की झारखंड की महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि उर्फ रोज मौसी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मौके पर उपस्थित केसरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष सोनू केसरी उर्फ समीर केसरी, उपाध्यक्ष राहुल केसरी, उपाध्यक्ष गौरव केसरी, अमन केसरी प्रिंस केसरी ने महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि को बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि उर्फ रोज मौसी शहर के बंधा मोहल्ले की रहने वाली है।
कुंभ में लोगों का कर रही हैं सहयोग
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि महाकुंभ में लोगों की निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। खासकर देवघर से जाने वाले लोगों को महाकुंभ से स्नान से लेकर उनके रहने, खाने तक का महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि ध्यान रख रही है।
Deoghar: Members of Kesarwani Tarun Sabha took blessings from Mahamandleshwar Rose Mausi
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.