#डीसी ने की स्थापना व अनुकंपा समिति से बैठक
![]() |
बैठक करते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar (Jharkhand): डीसी विशाल सागर (Vishal Sagar) की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने विभिन्न विभागों, प्रखंडों तथा अंचलों से आए अनुकंपा से संबंधित मामले. रिक्त पद, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न कार्यालयों में सेवानिवृत हुए कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारियों से अवगत हुए। डीसी ने अनुकंपा व पेंशन से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वहीं, बैठक के दौरान वर्ग ग एवं घ पदों के लिए कुल 17 अनुकंपा से जुड़े आवेदनों में 16 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।
आपत्ति है या नहीं जांच का निर्देश
डीसी ने कहा कि अनुकंपा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं इसकी भी जांच करा लें। साथ ही, स्थानांतरण एवं पदस्थापन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर चार आवेदनों में से दो आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया एवं एक आवेदन के लिए जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दुबे, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Out of 17 applications for compassionate appointment, 16 got confirmed jobs
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.