GA4-314340326 Mahakumbh का असर : जसीडीह रुट की मधुपुर-आनंदविहार, मधुपुर-बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट, आसनसोल रुट की राजधानी समेत 14 ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले

Mahakumbh का असर : जसीडीह रुट की मधुपुर-आनंदविहार, मधुपुर-बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट, आसनसोल रुट की राजधानी समेत 14 ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले

 


Deoghar: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। पूर्व रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की हो रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों को विभिन्न तिथियां में रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है। 

इस ट्रेनों का मार्ग-परिवर्तन

 (1) 12330 आनंद विहार-सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस  29 जनवरी को होने वाली यात्रा को इसके वर्तमान मार्ग कानपुर सेंट्रल प्रयागराज मिर्जापुर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय कानपुर सेंट्रल-लखनऊ चारबाग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के परिवर्तित रास्ते चलाया जाएगा।

( 2) 12380 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 02 फरवरी को होने वाली यात्रा को इसके वर्तमान मार्ग कानपुर सेंट्रल प्रयागराज मिर्जापुर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय कानपुर सेंट्रल लखनऊ चारबाग-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के परिवर्तित रास्ते चलाया जाएगा।

(3) 12329 सियालदह  आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 28 जनवरी को   मिर्ज़ापुर  प्रयागराज  कानपुर सेंट्रल के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन  वाराणसी  जंघई  उन्नाव  कानपुर सेंट्रल के परिवर्तित रास्ते चलाया जाएगा।

(4) 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 29, 30. जनवरी 03 और 04 फरवरी को होने वाली यात्रा प्रयागराज मिर्जापुर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय प्रयागराज प्रयागराज रामबाग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के परिवर्तित रास्ते चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रद्द की गईं 

12314 नई दिल्ली  सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस 29 और 30. जनवरी, ट्रेन नंबर  12260 बीकानेर सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस 28 फरवरी, ट्रेन नंबर 12313 सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 28 और 29 जनवरी, गाड़ी संख्या   12259 सियालदाह  बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 29 जनवरी, ट्रेन नंबर  12307 हावड़ा  जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 जनवरी, ट्रेन नंबर   12308 जोधपुर  हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 जनवरी, गाड़ी संख्या    22307 हावड़ा  बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 31 जनवरी, गाड़ी संख्या   22308 बीकानेर  हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02 फरवरी, ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा  कालका नेताजी एक्सप्रेस 26 और 31 जनवरी ,गाड़ी संख्या  12312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 28 जनवरी और 02 फरवरी, ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार टर्मिनल  मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी, ट्रेन नंबर 22465 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी, गाड़ी संख्या  12941 भावनगर टर्मिनस  आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 28 जनवरी, गाड़ी संख्या  12942 आसनसोल पारसनाथ  भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द करने की निर्णय लिया गया है। वहीं कई ट्रेनो को मार्ग में पुन निर्धारित किया गया है। जिसमें 22308 बीकानेर  हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी को 6 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा और यह बीकानेर से 23:55 बजे के बजाय 05:55 बजे प्रस्थान करेगी और प्रयागराज जंक्शन से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर  कोलकाता प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी को मार्ग में 4 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी और बीकानेर से 06:00 बजे के बजाय 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और प्रयागराज जंक्शन से 22:10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर  हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 03 फरवरी को 6 घंटे और जोधपुर से 23:55 बजे के बजाय 05:55 बजे प्रस्थान करेगी और प्रयागराज जंक्शन से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी।

Effect of Mahakumbh: 14 trains including Madhupur-Anand Vihar, Madhupur-Baidyanath Dham Superfast of Jasidih route, Rajdhani of Asansol route cancelled, routes of many changed



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم