GA4-314340326 हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी: अमित

हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी: अमित

विधायक का स्वागत करते शिक्षक व बच्चे।

 Silli (Ranchi): शिक्षा के बगैर किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिए, जब तक लोग शिक्षित व जागरूक नहीं होंगे, तब तक वे अपने अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे। इसलिए, समाज को सबसे पहले पूर्ण रूप से शिक्षित करना होगा। यह तब संभव होगा, जब सब मिलजुल कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे। आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत है, क्योंकि योग्य और सभ्य व्यक्ति को हर समाज में सम्मान मिलता है। ये बातें विधायक अमित महतो ने कहीं। वे सोमवार को राहे प्रखंड केवल नवाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीएमएफटी मद से चहारदीवारी एंव उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास के दौरान कहा। मौके पर जिप सदस्य राहे  बादल महतो प्रमुख लीलमनी देवी झामुमो नेता, श्याम सिंह मुंडा मनोज कुमार महतो उर्फ मुन्ना निरंजन महतो परमेश्वर महतो ग्राम प्रधान सह जमीन दाता रामजीवन सिंह मुंडा उर्फ बुका, सुरेंद्रनाथ महतो, शेखर महतो, कश्यप महतो, विद्यालयल के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने विधायक का स्वागत गीत से स्वागत किया।

बच्चों ने गाना गाकर किया स्वागत 



Every person needs to be educated: Amit

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم