GA4-314340326 बजटो व सिंदवारिया पंचायत के 52 बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री दी

बजटो व सिंदवारिया पंचायत के 52 बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री दी

बच्चों के साथ संस्था के पदाधिकारी।

Girirdih : गिरिडीह प्रखंड की बजटो पंचायत के नारायणपुर और सिंदवारिया पंचायत के डुमरियाटांड़ में 52 बच्चों को सामाजिक परिवर्तन संस्थान ने जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से पोषण कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री, स्लेट, ड्रेस, ट्रैकशूट, जूता आदि दिए गए। मौके पर संस्थान के सचिव उमेश तिवारी, प्रेमलता देवी, बजटो मुखिया अनिता वर्मा और जितेंद्र प्रसाद वर्मा, सिंदावरिया की उपमुखिया डिलचंद वर्मा, वार्ड सदस्य कमली हांसदा, संस्था के मनोहर यादव, आनंद त्रिपाठी, जितेंद्र महतो, परमेश्वर वर्मा, दीनानाथ पांडेय, अजय वर्मा, आंगनबाड़ी  आदि उपस्थित थे ।


Gave school bags and study material to 52 children of Budgeto and Sindwariya Panchayat.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم