GA4-314340326 घासी समाज ने आपसी सहयोग कर गरीब का कराया श्राद्धकर्म

घासी समाज ने आपसी सहयोग कर गरीब का कराया श्राद्धकर्म

angara(ranchi)  गेतलसूद के घासी समाज ने आपसी सहयोग से मृतक कृष्णा नायक का श्राद्धकर्म कराया। पिछले दिनों बीमारी के कारण् कृष्णा नायक की मौत हो गई थी। इलाज में सारा पैसा खर्च हो गया था। जिस कारण स्वजन श्राद्धकर्म नही करा पा रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी नायक समाज के युवा समाजसेवी कार्तिक नायक को हुई इसने सामाजिक रूप से पहल कर श्राद्धकर्म कराने के लिए मुहिम चलाया। नायक समाज के युवाओं ने आपसी मदद से शनिवार को कृष्णा नायक का श्राद्धकर्म करा दिया। इसमें खाद्य सामग्री, कपड़ा, नकदी सहित अन्य मदद किया गया। श्राद्धकर्म के लिए सहयोग करनेवालों में मुख्य रूप से गंगाधर नायक, भोला नायक, छत्तीस नायक, धरमवीर नायक, रामलाल नायक, रिंकू नायक, अर्जुन नायक, सावन नायक, अभय नायक, महेश नायक, बोबी नायक, रोशन नायक, राहुल ठाकुर, सोनू नायक आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم