अंकित को फुटबॉल किट देती अधिकारी। |
Giridih (Jharkhand): पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु अंकित तिग्गा का पंजाब एफसी (Panjab Football club) में अंडर-15 में चयन हुआ है। गिरिडीह जिला प्रशासन ने सोमवार को अंकित को समारोहपूर्वक विदाई दी। समारोह में उप विकास आयुक्त ( DDC) ने फुटबॉल किट और जर्सी देकर अंकित को विदा किया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अब अंकित तिग्गा पंजाब एफसी की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की आयोजित होने वाली अंडर–15 लिग में पार्टिसिपेट करेगा। जिले के उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों के अंकित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Giridih: Ankit Tikka selected in Panjab FC, DDC bids him farewell
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.