काउंसलिंग में शामिल बच्चों को मिला सर्टिफिकेट।
Giridih (Jharkhand): एलेन करियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) की तरफ से सोमवार को अकादमिक करियर काउंसिलिंग सेशन (Academic Career Cancelling) का आयोजन गिरिडीह के एक होटल में किया गया है। इसमें झारखंड के बिज़नेस हेड आलोक सिन्हा ने बताया कि 19 जनवरी को एलेन रांची में एडमिशन के लिए एसेट नामक परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। जिन बच्चों ने 20 अक्टूबर 2024 को हुई टाईलेनटेक्स परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से पुरष्कृत किया गया। इस परीक्षा में क्लास 5 से क्लास 10 के बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की। बच्चों को उनके करियर के बारे में जागरूक किया गया। उनके जिज्ञासु मन में जो पढ़ाई को लेकर सवाल थे, उन पर एलेन रांची सेंटर के सेंटर हेड उदय प्रताप सिंह ने रोशनी डाली और बच्ची को लाभान्वित किया।
Giridih: Children got a lot of information from Allen's career counseling
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.