GA4-314340326 Giridih : अपराधी बेखौफ, जनता सहमीं, पुलिस मूकदर्शक

Giridih : अपराधी बेखौफ, जनता सहमीं, पुलिस मूकदर्शक

 *गिरिडीह में अपराधियों का दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा तांडव 
*पुलिस की नाक के नीचे चोरी, डकैती, छिनतई आम बात 
*मुहल्ले के लोग खुद डकैतों-अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप रहे 
*पीड़ित ने घर के बाहर से चोरी हुई बाइक का सीसीटीवी फुटेज खुद पुलिस सौंपा, फिर भी जांच ढीली 

जेवर की इसी दुकान में हुई थी चोरी।

Giridih (Jharkhand): गिरिडीह जिले में अपराधियों का तांडव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जनता सहमी हुई है। पुलिस मूकदर्शक बनी है। पेट्रोलिंग और निगरानी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती हो रही है। अपराध करके अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। धनवार में एक पुजारी के घर डकैती करने वाले डकैतों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एक पत्रकार के घर के बाहर से बाइक चुराते चोर का CCTV फूटेज पत्रकार ने खुद पुलिस को उपलब्ध कराई है, फिर भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं ढूंढ पा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी महीनों खराब है। 

लॉकर  काटकर 18 से 20 लाख के जेवर चोरी 

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सिहोडीह स्थित कमल ज्वेलर्स (Kamal jewelers) में गुरुवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे और लॉकर काटकर 18 से 20 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और कीमती स्टोन चुराकर ले गए। घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला, जब दुकान संचालक ने दुकान खोली। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान संचालक के पिता ने बताया कि उनका बेटा रोजाना की तरह गुरुवार को रात को भी दुकान बंद कर घर गया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में टेक्निकल और मैनुअल दोनों टीमें लगाई गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नकाबपोशों ने दो लाख नकद व 8 लाख के जेवर लूटे

बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर चौक स्थित सुरेश मोदी के घर में शुक्रवार  करीब 3 बजे हथियारों से लैस नकाबपोश पहुंचे और लूटपाट कर आराम से चलते बने। अपराधियों की संख्या सात थी। सभी ने पिस्तौल और धारदार हथियार के बल पर सुरेश मोदी, उनके दोनों बेटे और घर की महिलाओं को बंधक बना लिया। इस दौरान डकैतों ने घर के हर कमरे की तलाशी ली। करीब आठ लाख रुपए के जेवरात सहित दो लाख कैश लूटकर ले गए। इतना ही नहीं, घटना के दौरान घरवालों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे। करीब 20 मिनट तक घर में डकैतों का तांडव चला। घटना की सूचना बिरनी पुलिस और एसडीपीओ को दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद बाइक चोर।

पेट्रोलिंग व निगरानी के खोखले दावे 

पुलिस के पेट्रोलिंग और निगरानी के दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से 1 जनवरी की शाम लगभग 7:30 बजे एक पत्रकार के घर के बाहर से बाइक चुरा ली। तुरंत घटना की सूचना नगर थाने को दी गई, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्राथमिकी दर्ज कर ली। लेकिन, आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं। न तो बाइक का पता चला और न ही चोर का। 

Giridih: Criminals are fearless, public is scared, police is a mute spectator



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم