GA4-314340326 Giridih : पुलिस की चौकसी के बावजूद शास्त्रीनगर से बाइक चोरी

Giridih : पुलिस की चौकसी के बावजूद शास्त्रीनगर से बाइक चोरी

चोरी हुई मोटरसाइकिल।

Giridih (Jharkhand): नए साल के आगमन पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गिरिडीह नगर थाने के शास्त्रीनगर मुहल्ले से शाम के वक्त एक पत्रकार की बाइक Hero CBZ extrim (JH 15C-9317) चोरी हो गई। तत्काल चोरी की सूचना नगर थाना प्रभारी, पचंबा थाना प्रभारी व बेंगाबाद थाना प्रभारी को दी गई। इसके बावजूद तीनों थानों की पुलिस न बाइक बरामद कर सकी और न ही चोर का पता लगा सकी है। घटना 48 घंटे गुजर चुके हैं। पीड़ित अमित कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 1.1.2025 की शाम 7:30 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल को अपने घर के बाहर खड़ी करके घर में गया था,  कुछ देर बाद लौटा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक लड़का मेरी बाइक को ले जा रहा है। गाड़ी के मूल कागजात गाड़ी में ही थे। बताते चले कि गिरिडीह में मोटरसाइकिल चोरों की संख्या लगातार इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।


Giridih: Despite police vigilance, bike stolen from Shastri Nagar



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم