*DC-SP की उपस्थिति में पीरटांड़ प्रखंड के नौकोनिया गांव में हुआ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम
*ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, मनरेगा जॉब कार्ड बांटे गए
*युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें खेल सामग्री दी गई
Giridih/Amit sahay: गिरिडीह पुलिस की ओर से शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के नौकोनिया गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम में आए लोगों को डीसी ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया। इसके अलावा बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया। वहीं, उपायुक्त ने आमजनों से अपील की कि वे ठंड में बच कर रहें। उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु उनके बीच खेल सामग्री यथा बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मौके पर सभी को पौष्टिक आहार/सात्विक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीआरपीएफ के पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Giridih: People participating in the police administration program were delighted
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.