प्रेमिका आरती |
बांये से हत्यारोपी साहिल शाह, पवन राम, संगम करमाली |
प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि संदीप महतो हत्याकांड की साजिश प्रेमिका आरती कुमारी ने रची थी। उसी ने फोन करके संदीप को मिलने के जमुवारी टुसू मेला बुलाया, और पहले से तैयार संगम, पवन व साहिल ने उसको दबोच लिया। एक पेड़ में पवन व साहिल ने संदीप का दोनों हाथ सटाकर पकड़ा व संगम उसके उपर चाकू से लगातार वार करता रहा। कुल नौ वार किया गया।
एक सप्ताह पहले आरती ने दी थी हत्या की धमकी
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह बताते है एक सप्ताह पूर्व ही संदीप को आरती कुमारी ने मर्डर करने की धमकी दी थी। मृतक संदीप महतो का आरती कुमारी से पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन डेढ़ वर्ष बोड़या कांके में मेला देखने पहुंचे इस प्रेमी युगल को आरती के माता-पिता देख लिया। इसके बाद बरियातु थाना में उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण के आरोप लगाकार संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया। इस मामले में संदीप डेढ़ साल तक जेल में रहा। जेल से आने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गया। इधर पांच माह पूर्व आरती चतरा निवासी संगम करमाली के संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम-संबंध बन गया। जबकी संगम पहले से ही शादीशुदा व एक बच्चें का पिता है। पत्नी गर्भवती है। इधर संदीप अपने उपर हुए मुकदमे व जेल जाने दौरान हुए खर्च का हर्जाना मांगने लगा। एक सप्ताह पूर्व संदीप अपने दो अन्य दोस्तों आनंद महतो व मनोज महतो के साथ आरती के घर रूदिया पहुंचा व फिर से पैसे की मांग करने लगा। उसी वक्त आरती ने संदीप का मर्डर करने की धमकी दी।
मर्डर में सोशल मीडिया का हुआ इस्तेमाल
पूरे मामले में इंटरनेट मीडिया का इंस्ट्राग्राम साइट का इस्तेमाल हुआ। आरती की संदीप व संगम से दोस्ती इंस्ट्राग्राम के माध्यम से हुई। इसके बाद संदीप की हत्या में इंस्ट्राग्राम ही मददगार बना। आरती द्वारा संदीप की हत्या की धमकी देने के बाद दोनों के बीच एक सप्ताह से बातचीत बंद रही। इधर संगम के साथ मिलकर आरती ने संदीप की हत्या करने की पूरी योजना बना ली। सवाल था संगम को मेला में बुलाया कैसे जाए। इसपर आरती ने एक बार फिर से इस्ट्राग्राम का सहारा ली। आरती ने संदीप को इंस्ट्राग्राम से फोन करके बुलाया। मेला में कुछ देरी संदीप के साथ घूमकर शाम होने का इंतजार किया। रात आठ बजे के करीब उसने संदीप को पहले से घात लगाये बैठे संगम करमाली के पास ले गई।
अनगड़ा पुलिस ने मात्र 4 घंटे में किया खुलासा
मात्र चार घंटे के अंदर हो गये मर्डर मिस्ट्री का खुलासा अनगड़ा थाना की पुलिस ने घटना के चार के अंदर की मामले का खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी हीरालाल साह बताते है जैसे ही मृतक संदीप का मोबाइल लोकेशन रूदिया में मिला मामला क्लीयर हो गया। संगम ने इस हत्याकांड में अपने दोस्त पवन कुमार का सहयोग लिया। संगम अन्य आरोपित को नही जानता है। अन्य सभी आरोपित पवन कुमार के ही दोस्त है। और पवन के कहने पर ही मेला पहुंचे थे। संगम के गिरफतारी के साथ ही सभी आरोपित व हत्या में प्रयुक्त् चाकू रात 12 बजे तक पुलिस जब्त कर चुकी थी।
इसे भी पढ़े: प्रेमिका ने मेले में एक प्रेमी को मिलने..
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.