GA4-314340326 सामुदायिक अस्पताल के समीप फेंकी मिली एनिमिया की सरकारी दवा

सामुदायिक अस्पताल के समीप फेंकी मिली एनिमिया की सरकारी दवा

 

silli(ranchi)  सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप थाना परिसर के चाहारदिवारी के समीप बच्चों को दी जाने वाली सरकारी एनिमिया सिरप दवाइयां की 50 एमएल की दर्जनों बोतल फेंकी हुई मिली है। इसकी जानकारी तब हुई जब लोग लघुशंका करने उस और गये। प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि कागज  की एक काटुन में एनिमिया की सीरप फेंकी मिली है। सिरप के पैकेट में झारखंड सरकार की टैग लगी हुई है। दवाइयों का बैच नंबर 10 आईआरएसए 409 अंकित है। विडंबना है कि इन दवाइयों की एक्सपायरी भी नहीं हुई है। एक्सपायरी फरवरी 2025 को है। वहीं लोगों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अक्सर ही दवा उपलब्ध नहीं रहती है, जिस वजह से गरीबों को पैसे लगाकर दवा खरीदनी पड़ती है। दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किये जाने वाली दवा यूं ही फेंक दी गई है। इसकी जांच होनी चाहिए, दोषियों पर करवाई होनी भी चाहिए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم